India Canada News: Five Eyes Alliance क्या है ? इस संगठन का क्या मकसद है | Justin Trudeau | Jansatta

India-Canada News: भारत- कनाडा विवाद (india vs canada)को लेकर पूरी दुनिया में इन दिनों चर्चा हो रही है… इन दोनों देशों पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं… ताकि किसी भी तरह से यह विवाद(india canada controversy) न बढ़े…इस बीच अमेरिका, ब्रिटेन जैसे ‘Five Eyes Alliance’ ने कहा कि… कनाडा द्वारा भारत पर लगाए जा रहे आरोपों की सही रूप से जांच होनी चाहिए… फाइव आई एलायंस(five eyes alliance) एक महत्वपूर्ण

एलायंस माना जाता रहा है… कनाडा इन आरोपों के लगाने के बाद इस एलायंस की टिप्पणी का इंतजार कर रहा था…तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या हैं ‘फाइव आइज अलायंस’(5 eyes alliance) और क्या है इसका मकसद… और ये कैसे काम करता है…

और पढ़ें