25 अगस्त से, अमेरिका के लिए भेजे जाने वाले सभी डाक (postal) आर्टिकल्स — पत्रों, दस्तावेजों और $100 तक के उपहारों को छोड़कर — अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए जाएंगे। यह कदम तब उठाया गया है जब अमेरिका ने $800 तक के माल के लिए दी जाने वाली शुल्क-मुक्त छूट (duty-free exemption) को वापस ले लिया है।