इंडिया ब्लॉक में नेतृत्व को लेकर चल रही खींचतान पर आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता चुना जाना चाहिए और कांग्रेस का विरोध इस फैसले में कोई मायने नहीं रखता। लालू यादव ने इस दौरान जोर देकर कहा कि बिहार में अगले चुनाव में उनकी पार्टी सत्ता में आएगी।