देश की संसद में आज एक ऐसी घटना घटी है जिसने सभी को चौंका दिया है। सभापति के रवैये से नाराज विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसकी अगुवाई कांग्रेस के सांसद कर रहे हैं। कांग्रेस ने सभापति पर पक्षपात का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ ये बड़ा कदम उठा लिया है। अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 50 सांसदों के हस्ताक्षर की जरूरत होती और कांग्रेस ने 70 सांसदों से हस्ताक्ष करा लिए हैं।