INDIA Coordination Committee की पहली बैठक आज, सीटों के बंटवारे और चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा| BJP

INDIA Alliance: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नाम न बताने के शर्त पर ब्लॉक के नेताओं(opposition parties) ने कहा कि सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला पिछले चुनावों में पार्टियों(opposition party) के प्रदर्शन पर आधारित होगा। साथ ही राज्यों में दलों(opposition meeting) की ताकत के आधार पर सीटों का बंटवारा होगा।