J&K Independence Day: 79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभर में पूरे उत्साह और उमंग के साथ देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं, जिसमें आम लोगों के साथ ही कई वीआईपी भी भाग ले रहे हैं. बता दें कि ये तिरंगा यात्राएं ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का हिस्सा है. इसी के तहत मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) भी सड़क पर उतर आए.