देश के सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh).,…जहां दावा है की राम राज्य (Ram Rajya) है…उसी उत्तर प्रदेश में सरकार के दावों को रेप और महिलाओं के खिलाफ अपराध के आंकड़ों ने कटघरे में खड़ा कर दिया है….साल 2019 को लेकर एनसीआरबी (Ncrb) के आंकड़ो बताते हैं की देश के कुल दर्ज होने वाले मामलों में करीब 14 फीसदी उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए….हम आपको इस महीने यानी मार्च महीने की ऐसी घटनाओं के बारे में बताते हैं जिनमें ‘यूपी में न्यूनतम अपराध’ है के दावे की स्याह तस्वीर साफ दिखाई देती है….