Satyendra Jain के खिलाफ छापे में ₹2.85 करोड़ की नकदी, सोने के 133 सिक्के मिले, समझिए पूरी बात

सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि “ईडी की छापेमारी का जब्ती ज्ञापन सत्येंद्र जैन की पत्नी और बेटी को दिया गया था। ज्ञापन में, यह उल्लेख किया गया था कि तलाशी के दौरान विभिन्न दस्तावेज, एक डिजिटल उपकरण (Digital Devices) और 2,79,200 रुपये बरामद किए गए थे। हालांकि, उन्हें जब्त नहीं किया गया था ”