डोनाल्ड ट्रंप के ‘मुस्लिम बैन’ के आदेश पर रोक बरकरार; फेडरल कोर्ट के आदेश से भड़के ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बड़ा झटका देते हुए अमेरिकी फेडरल कोर्ट ने यात्रा प्रतिबंध के फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी है। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने 27 जनवरी को अमेरिका में सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों और शरणार्थियों के आने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था। वहीं इस फैसले से भड़ेक ट्रंप ने जजों को ही कोर्ट में देख लेने की बात कही। ट्रंप प्रशासन की

ओर से अपील कोर्ट में याचिका दाखिल कर ट्रैवल बैन के फैसले पर निचली अदालत की लगाई रोक को जल्द हटाने की मांग की थी। उनकी याचिका पर तीन जजों के एक पैनल ने सुनवाई की और तीनों ने ही एकमत से डोनाल्ड ट्रंप के आदेश को असंवैधानिक करार दिया। कोर्ट ऑफ अपील्स ने अपने फैसले में कहा, ‘हमारा मानना है कि सरकार ने यह साबित नहीं किया कि इसकी अपील में दम है और न ही यह साबित किया है कि रोक नहीं हटाने से बड़ा नुकसान होगा।’ वहीं जजों के इस फैसले से भड़के ट्रंप ने ट्वीट कर नराजगी जताई और उन्हें कोर्ट में देख लेने की बात कही। ट्रंप के ट्वीट किया, ‘आपको अदालत में देखूंगा। हमारे देश की सुरक्षा दांव पर है!’ ट्रंप के इस ट्वीट से साफ है कि वह इस मामले में पीछे हटने को तैयार नहीं है और अब आदेश बहाली के लिए वह सुप्रीम कोर्ट का रुख भी कर सकते हैं।

और पढ़ें