घर के बाहर मृत गाय मिलने पर भीड़ ने मुस्लिम शख्स को पीटा, मकान में लगाई आग

 

झारखंड के गिरडीह जिले में मंगलवार को एक मुस्लिम शख्स के घर में मृत गाय मिलने से कुछ लोगों ने उसके घर में आग लगा दी। वहीं भीड़ ने उस शख्स की पिटाई भी की। राजधानी से 200 किलोमीटर दूर देवरी के बेरिया हतीतांद में उस्मान अंसारी पर भीड़ ने हमला कर दिया।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक भीड़ अंसारी की पिटाई कर चुकी थी। झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और एडीजी आर के मुल्लिका ने कहा हमारे जवानों और अधिकारी ने भीड़ के सामने पहुंचे और तुरंत अंसारी तथा उसके परिवार को बचाया।
उन्होंने बताया कि जब पुलिस अंसारी को लेकर अस्पताल जा रही थी, तब भी भीड़ ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की। इस दौरान भारी पत्थरबाजी हुई और पुलिसकर्मियों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायर करना पड़ा। पुलिस अधिकारी के मुताबिक भीड़ को हटाने के लिए पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में कृष्णा पंडित नाम का एक शख्स घायल हो गया है। वहीं, करीब 50 पुलिसकर्मी भीड़ द्वारा किए पथराव में घायल हुए हैं।
आपको बता दें कि अंसारी और पीड़ित दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां दोनों की हालात नाजुक बनी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों समेत 200 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जिले में गौ-तस्कर होने के शक में तीन लोगों की पीट-पीटकर जान ले ली गई थी। भीड़ ने मारे गए लोगों पर इलाके से गाय चोरी करने का आरोप था। घटना के बाद पुलिस से तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
और पढ़ें