पीएम मोदी के वक्फ वाले भाषण पर कांग्रेस के इमरान ने किया पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्फ संपत्तियों से जुड़े बयान पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इमरान मसूद ने कहा कि पीएम मोदी जानबूझकर वक्फ का मुद्दा उठाकर देश के असली सवालों से लोगों का ध्यान भटका रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा जैसे अहम मुद्दों पर बात करने के बजाय धार्मिक भावनाओं को उकसाने का काम कर रही है।