description: Imran Khan News: पाकिस्तान (pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान(imran khan) ने फिर से खुद पर हमले की आशंका जताई है। उन्होंने लाहौर हाईकोर्ट (lahore high court) में याचिका दायर करते हुए कहा- मुझे मारने के लिए तीसरी बार साजिश रची जा रही है (imran khan death) मेरे खिलाफ चल रहे सभी पॉलिटिकल केस रद्द( case against imran khan) कर देने चाहिए जिससे मुझे बार-बार कोर्ट (pakistan court) के चक्कर न लगाने पड़ें।