Imran Khan Death News : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI संस्थापक इमरान खान की मौत से जुड़ी अफ़वाहों के बीच अडियाला जेल प्रशासन ने साफ कहा है कि इमरान खान पूरी तरह स्वस्थ हैं और सुरक्षित रूप से जेल में मौजूद हैं। प्रशासन ने कहा कि उनकी मेडिकल स्थिति स्थिर है और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही खबरें बिल्कुल निराधार हैं। इसी मुद्दे पर पाकिस्तान के मंत्री ख्वाजा
आसिफ ने भी दावा किया कि इमरान खान को जेल में बेहतर सुविधा और उच्च गुणवत्ता का भोजन दिया जा रहा है, जो पाँच सितारा होटल की क्वालिटी जैसा है। वहीं, इमरान खान की बहन नोरीन नियाज़ी ने इन सभी अफ़वाहों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और असिम मुनीर पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि वह पाकिस्तान में “तानाशाही शासन” चला रहे हैं। नोरीन ने कहा कि इमरान खान को बदनाम करने और PTI समर्थकों में डर फैलाने के लिए झूठी कहानियाँ फैलाई जा रही हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से अपील की कि इमरान खान के खिलाफ हो रहे राजनीतिक दमन की जांच कराई जाए और जेल में उनके साथ हो रहे व्यवहार की निगरानी सुनिश्चित की जाए। मौत की अफ़वाहों ने पाकिस्तान की राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है, जबकि PTI लगातार उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार बताती रही है।
… और पढ़ें