Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में शिवसेना (shiv sena) पर सियासी संग्राम (maharashtra political crisis) छिड़ चुका है। विधानसभा (maharashtra assembly) के स्पीकर राहुल नार्वेकर (rahul narvekar) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (eknath shinde) और उनके गुट के विधायकों के खिलाफ अयोग्यता मामले (supreme court maharashtra case) में फैसला सुनाया। इस दौरान उन्होंने (rahul narvekar) कहा कि, शिंदे गुट ही असली शिवसेना (shiv sena) है और उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) भी पार्टी नियमों के तहत ही पार्टी के नेता बने थे। स्पीकर इस फैसले ने मौजूदा सीएम शिंदे (cm eknath shinde) को एक बड़ी राहत दी है। फैसला देते समय स्पीकर ने क्या कुछ कहा, आसान शब्दों में समझिए