Youth Voters in UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव की रणभूमि किसी कुरुक्षेत्र से कम नहीं लग रही। जहां मैदान में उतरने वाली सभी पार्टियां, युवा मतदाताओं (Youth Voter) को हर हाल में अपने पाले में लाने की कोशिशों में जुटी हैं। एक अनुमान के मुताबिक यूपी में करीब ढाई करोड़ मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 21 साल से कम है, जिनमें से 17 लाख वोटर इस बार पहली दफा अपने मताधिकार (First Time Voters) का इस्तेमाल करेंगे। ये एक विशाल वोट बैंक (Vote Bank) है और यही वजह है कि पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी (CM Yogi) की कमान वाली बीजेपी (BJP) से लेकर सपा प्रमुख (SP) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati), हर कोई युवाओं को लुभाने में जुटा है। पेश है जनसत्ता की खास रिपोर्ट…