Biparjoy Cyclone News: IMD महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा(mrityunjay mohapatra) ने बताया कि चक्रवात बिपरजॉय(cyclone biporjoy) सौराष्ट्र, कच्छ की तरफ बढ़ रहा है. यह जखाऊ से करीब 180 किमी की दूरी पर है. इसकी हवाओं की रफ्तार 125-135 किमी प्रति घंटे रफ्तार से चल रहा है. यह शाम तक तट पर पहुंचेगा. यह अति गंभीर चक्रवाती तूफान(biporjoy cyclone) है. इसकी वजह से पेड़, छोटे मकान, मिट्टी के घर, टिन के घरों को नुकसान हो सकता है.