Jammu Kashmir Election: 10 साल बाद जम्मू कश्मीर में चुनाव (Jammu Kashmir Chunav) होने जा रहे हैं। जनता का नेता चुनने के लिए 90 सीटों पर चुनाव होंगे। सूबे में 10 साल बाद चुनाव (Jammu Kashmir Election News) होने जा रहे हैं तो वहां पर सियासी पार्टियों से ज्यादा युवा उत्साहित हैं। इस बार पुराने दिग्गज भी अपने बेटे और बेटियों पर दांव लगा रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा इल्तिजा मुफ्ती (Iltija mufti), हिलाल अकबर लोन (Hilal Akbar Lone), सलमान सागर (Salman Sagar), मियां मेहर अली, डॉक्टर सज्जाद शफी, महबूब बेग और तनवीर सादिक की चर्चा हो रही है।