T20 World Cup 2026: मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) लगातार विवादों में घिरता नजर आ रहा है। आनन-फानन में लिए गए फैसलों की कड़ी में BCB ने ICC से T20 World Cup के मैचों का वेन्यू बदलने की मांग कर दी थी, लेकिन अब ICC ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। ICC के इस फैसले को BCB के लिए
बड़ा झटका माना जा रहा है, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बोर्ड की किरकिरी होती दिख रही है। वहीं दूसरी ओर, एंकर रिद्धिमा पाठक ने भी BCB की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि BCB ने रिद्धिमा पाठक को BPL (Bangladesh Premier League) के होस्टिंग पैनल से हटा दिया है। हालांकि, रिद्धिमा पाठक ने इन दावों को पूरी तरह खारिज करते हुए BPL की पोल खोल दी है और पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
… और पढ़ें