बिहार के बेतिया में 4 अक्टूबर 2025 को शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ‘I Love Mahadev’ और ‘I Love Muhammad’ पोस्टर विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला ‘हादेव पूजा का विषय है या लव का’ नहीं, बल्कि जनता को असली मुद्दों जैसे बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय से भटकाने की राजनीतिक साजिश है। विवाद उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू होकर वाराणसी तक फैला, जहां बारावफात जुलूस में ‘I Love Muhammad’ पोस्टर पर आपत्ति के बाद ‘I Love Mahadev’ पोस्टर लगाए गए, जिससे तनाव बढ़ा। शंकराचार्य ने अपील की कि धार्मिक भावनाओं को उकसाने वाले तत्वों पर रोक लगे और समाज एकजुट हो।