Hyderabad Protest: BJP MLA T Raja का पैगंबर पर विवादित बयान, गिरफ्तारी की मांग, JNU VC का बयान

नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान (controversial statement) के बाद अब तेलंगाना (Telangana) में बीजेपी विधायक टी राजा (BJP MLA T Raja) सिंह भी पैगंबर (paigambar) पर टिप्पणी करने को लेकर विवादों में हैं। इसके चलते लोगों में आक्रोश है और उन्हें गिरफ्तार (arrest) करने की मांगे ने जोर पकड़ लिया है।उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज की गईं है। वहीं दबीरपुरा, भवानी नगर, रेणबाजार, मिरचौक पुलिस स्टेशन पर भारी संख्या

में लोग शिकायत दर्ज करवाने के लिए पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने गुस्से में बीजेपी MLA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि उन्होंने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है उनकी आस्था को आहत किया है।

और पढ़ें