हैदराबाद ब्लास्ट केस: यासीन भटकल समेत 5 आतंकी दोषी करार; 19 दिसंबर को सज़ा का ऐलान

2013 में हैदराबाद हुए धमाके में शामिल यासीन भटकल को NIA कोर्ट ने दोषी करार दिया है। भटकल समेत भारतीय मुजाहिद्दीन के 5 और आतंकियों को भी इस मामले में दोषी करार दिया गया है। वहीं इस मामले में स्पेशल कोर्ट 19 दिसंबर को सज़ा सुनाएगी। यह पहली बार है जब किसी भारतीय मुजाहिद्दीन आतंकी को दोषी करार दिया गया है। आपको बता दें कि 21 फरवरी 2013 में हैदराबाद

का दिलसुखनगर इलाका दो सिलसिलेवार धमाकों से दहल गया था। इस दोहरे धमाके में 18 लोगों की मौत हुई थी और 131 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे। 24 अगस्त 2015 को इस मामले में ट्रायल शुरु किया गया था। अदालत में दायर की गई चार्जशीट में कुल 6 आतंकियों का नाम था, जिनमें से पाकिस्तानी नागरिक समेत 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी और षड्यंत्रकारी रियाज भटकल अभी भी फरार है।

और पढ़ें