कैसे विराट की ये टीम इंडिया 2003 वाली ऑस्ट्रेलिया है

एक समय था जब क्रिकेट में खिलाड़ियों को किसी टीम से सबसे ज्यादा डर लगता था तो वो थी ऑस्ट्रेलियाई टीम। कुछ याद आया?…नहीं आया?….ये तस्वीर देख लीजिए…अब याद आया? कोई नहीं तो ये देख लीजिए…अब तो याद आ ही गया होगा। जी हां 1999 वर्ल्ड कप विजेता, 2003 और 2007 ये कुछ ऐसे ऐतिहासिक पल हैं जिन्हें क्रिकेट के इतिहास में कभी भुलाया नहीं जा सकता। 1999 से लेकर

2007 तक ये वो टीम थी जिसके साथ खेलने से पहले ही कुछ टीमें अपनी हार तय कर लेती थी। रिकी पोंटिंग से लेकर एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन तो वहीं ब्रेट ली से लेकर ग्लैन मैग्रा और शेन वार्न। आस्ट्रेलिया की ये वो लाइनअप थी जिसे कोई भी अपने प्लेइंग 11 में आज भी शामिल करना चाहेगा।

और पढ़ें