Mulayam Singh Yadav को ‘नौसिखिया बालक’ कहते थे Congress नेता, चुनाव नतीजों ने बंद कर दी बोलती

Mulayam Singh Yadav & Samajwadi Party Story: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (President) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के पिता और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) की राजनीति (Politics) में मील का पत्थर यूं ही नहीं माना जाता। बीजेपी (BJP) हो या बीएसपी (BSP), जिसने भी नेताजी को कमतर समझा, उसे यूपी (UP) के सियासी मैदान में जोर का झटका मिला।

1960 के दशक में कांग्रेस (Congress) ने भी मुलायम को ‘नौसिखिया बालक’ समझने की भूल की थी, मगर तत्तकालिन यूपी विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections) में मुलाय सिंह यादव ने ऐसा दांव लगाया कि कांग्रेसी नेता (Congress Leaders) चारों खाने चित्त हो गए। क्या था वो किस्सा, बता रहे हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में…

और पढ़ें