PM Rishi Sunak: पीएम ऋषि सुनक कैसे निपटेंगे ब्रिटेन की पांच बड़ी चुनौतियों से | PM Rishi Sunak Challenges

लिज ट्रस को 45 दिन के भीतर इस्तीफा देना पड़ा… क्योंकि उनका लाया मिनी-बजट ने उलटा पड़ गया था… सरकार को उम्मीद थी कि बजट से महंगाई से लोगों को राहत और ब्रिटेन के स्थिर विकास को गति मिलेगी… लेकिन योजना उलट गई और देश में लगभग एक वित्तीय मंदी की स्थिति पैदा हो गई…