दिल्ली(delhi) के शराब नीति घोटाला(liquor policy) मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया(deputy cm manish sisodia) गिरफ्तार हो चुके हैं। करीब 10 साल पहले बनी इस पार्टी के कई बड़े नेता जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। मनीष सिसोदिया(manish sisodia) से पहले सत्येंद्र जैन(satyendra jain), सोमनाथ भारती(somnath bharti), जितेन्द्र तोमर(jitendra tomar) और संदीप कुमार(sandeep kumar) जेल जा चुके हैं। जानिए इस वीडियो में वो नेता कौन-कौन से हैं.