लता मंगेशकर की उम्र जब 33 बरस थी और उनका करियार उस वक्त उरूज पर था, इस दौरान उनके साथ एक ऐसी घटना घटी कि वो करीब 3 महीनों तक बिस्तर से नहीं उठ पाईं थी. दरअरसल लता जी के पेट में अचानक दर्द हुआ था और फिर उल्टियां भी होने लगी थी. उनकी बिगड़ती हालत को देख फौरन डॉक्टर को बुलाया गया. जिसके बाद डॉक्टर ने बताया कि उन्हें स्लो पॉयजन दिया जा रहा है. यानी हल्का जहर….