Delhi Blast Update: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कैसे किया व्हाइट कॉलर टेरर एक्सपोज!

Delhi Blast Update:देश की राजधानी दिल्ली में हुए ब्लास्ट ने लोगों के अंदर डर भर दिया है…हम लोगों के बीच आम आदमी की तरह रहने वाला शख्स कब आतंकी घटनाओं को अंजाम दे दें…इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है… दिल्ली के ब्लास्ट ने साफ कर दिया है कि… अब आतंकवाद का तरीका बदल गया है…लेकिन मकसद वहीं सिर्फ और सिर्फ तबाही ही है… नहीं तो कौन सोच

सकता है… जो डॉक्टर लोगों को जिंदगी देते हैं…उन्ही में से कुछ मासूमों की जान ले लेंगे… 10 नवंबर को लाल किले के पास घूम रहे उन 13 लोगों को कहा पता था…कि कोई डॉक्टर ही उनकी जान ले लेगा… आखिर उमर जैसे डॉक्टरों की इस देश से क्या दुश्मनी है… सवाल ये भी है कि…आखिर कब तक भारत ये सब बर्दाश्त करेगा…पढ़े लिखे लोग खासकर डॉक्टर जैसे पेशे में आने वाले लोग ऐसी हरकत कैसे कर सकते हैं… ? क्या ये आतंक का व्हाइट कॉलर मॉडल है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में फरीदाबाद टेरर मॉडल का खुलासा कैसे हुआ ? और इस ब्लास्ट को आतंक से क्यों जोड़ा जा रहा है… नमस्कार मेरा नाम है प्रमोद…और आप देख रहे हैं जनसत्ता…

delhiblast

और पढ़ें