Independent Directors of PSU’s: बीजेपी (BJP)के सदस्यों की संख्या सिर्फ संसद (Parliament) में ही ज्यादा नहीं है…सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (Public Sector Undertakings) में स्वतंत्र निदेशकों (Independent Directors) की कुल संख्या में भी बहुमत भाजपा से जुड़े निदेशकों का है…इंडियन एक्सप्रेस (Indan Express) की आरटीआई (RTI) में ये खुलासा हुआ है…सार्वजनिक क्षेत्र की 67 बड़ी कंपनियों में कुल 172 स्वतंत्र निदेशकों के पद है, जिनमें से 86 पर भारतीय जनता पार्टी से संबंध रखने वालों का कब्जा…इस बीच सेबी (SEBI) स्वतंत्र निदेशकों के मुद्दे पर गंभीरता बरतते हुए इनके चयन के नियमों और शर्तों पर एक बार फिर चर्चा शुरु कर चुकी है…