US Election 2024 Latest News: अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने में लग जाती है। शाहरुख खान की फिल्म का ये डॉयलाग डोनाल्ड ट्रंप पर बिल्कुल फिट बैठता है, क्योंकि इस चुनाव में ट्रंप ने करिश्माई प्रदर्शन दिखाया है। ट्रंप पर एक नहीं दो-दो बार जानलेवा हमले हुए। मात्र 2 सेंटीमीटर से जान बची। इन सबके बाद भी ट्रंप पीछे नहीं हटे और शानदार जीत दर्ज की..