Syria civil war: चौदह साल बाद एक बार फिर से सीरिया में सरकार और विद्रोहियों के बीच जंग छिड़ गई है। विद्रोहियों ने दो शहरों पर कब्जा भी जमा लिया है, इनमें देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर अलप्पो भी शामिल है। सीरियाई राष्ट्रपति असद ने विद्रोहियों के हमले के लिए अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों को दोषी ठहराया है… तो चलिए आपको इस वीडियो में विस्तार से इस जंग के बारे में बताता हूं..