Goa Temple Stampede: गोवा के शिरगांव में बड़ा हादसा हुआ है। यहां आयोजित प्रसिद्ध श्री लैराई जात्रा (धार्मिक यात्रा) के दौरान भगदड़ मच गई। हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है। 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा शुक्रवार देर रात हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। हादसे में घायल को गोवा मेडिकल कॉलेज और मापुसा स्थित नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।