वकालत की दुनिया में कपिल सिब्बल बहुत बड़ा नाम है…. तो वहीं दूसरी तरफ राजनीति में भी इनकी पकड़ काफी मजबूत है…. तभी तो समाजवादी पार्टी में बिना शामिल हुए… उसके समर्थन से राज्यसभा जाने के लिए नामांकन दाखिल कर दिया…… सिब्बल वकालत और राजनीति के अलावा गाने भी अच्छे लिखते हैं…. कपिल सिब्बल की जिंदगी बेहद शानदार रही है….. तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में वकील कपिल सिब्बल राजनीति में कैसे आ गए…..