Israel Hamas War: हूतियों और चीन ने कर ली ये डील, देखते रह गए नेत्तन्याहू

Israel Hamas War की वजह से यमन के हूतियों के लाल सागर हमलों को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. ब्रिटेन की मैरिटाइम इंफोर्मेशन सर्विस लॉयड लिस्ट इंटेलिजेंस ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि जब हूती के लड़ाके इज़रायल और अमेरिकी जहाजों पर समंदर में आग बरसा रहे थे. तब चीन के जहाज लाल सागर और स्वेज नहर में बेरोक-टोक होकर गुज़र रहे थे. रिपोर्ट के

मुताबिक, पिछले महीने कम से कम China के 14 कार वाले मालवाहक जहाज लाल सागर और स्वेज नहर से होकर गुज़रे हैं. ये जहाज चीनी बंदरगाह से यूरोप के लिए चले थे.

और पढ़ें