गाज़ा युद्ध विराम से पहले यमन के हूती लड़ाकों ने कहा था कि वो इज़रायल पर ज़मीनी हमले के लिए तैयार हैं. हूती ने मांग की थी कि इज़रायल के पड़ोसी अरब और मुस्लिम देश उसके लड़ाकों को ज़मीनी रास्ता दें. हालांकि, उस वक्त इस दावे को गंभीरता से नहीं लिया गया था. अब इज़रायल के रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने कहा है कि इज़रायल सीरिया के साथ शांति के रास्ते पर नहीं है, क्योंकि हूती के लड़ाके और अन्य सेनाएं इज़रायल के ऊपर उत्तरी सीरिया के शहरों से ज़मीनी हमला करने की तैयारी में हैं.
