इज़रायल गाज़ा युद्धविराम के बीच हूती ने लाल सागर पर हमले तो रोक दिए थे, लेकिन यमन के भीतर हूथी ने मोसाद की कमर तोड़कर रख दी है. हूथी ने एक साथ इज़रायल,अमेरिका और सऊदी अरब के ऊपर एक बहुत बड़ा हंटर चलाया है. हूती ने यमन के भीतर एक बहुत बड़े जासूसी गिरोह का भांडाफोड़ किया है.
