इज़रायल हमास युद्ध के बीच हूती लगातार इज़रायल पर हमला कर रहा है, जिससे नेत्तन्याहू की मुश्किलें बढ़ रही हैं. यमन के हूती इज़रायल के ऊपर मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहे हैं. इसी बीच, एक सनसनीखेज़ खुलासा हुआ है, जो इज़रायल पर आने वाले एक बड़े संकट का संकेत है. दरअसल, इज़रायल के अधिकारियों को खुफिया जानकारी के ज़रिए पता चला है कि यमन के हूती इज़रायल के ऊपर 7 अक्तूबर जैसे एक बड़े हमले की तैयारी कर रहे हैं.