इज़रायल हमास युद्ध के बीच हूतियों ने इज़रायल पर एक बड़ा ड्रोन हमला किया है. हूती के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याहा सारी ने इसको लेकर कहा है कि जब तक Israel Gaza में हमले नहीं रोक देता है और नाकाबंदी नहीं हटा लेता है. तब तक हम अपने हमले नहीं रोकेंगे. हूती का कहना है कि इज़रायल की नरसंहार, भुखमरी और जबरन विस्थापन के ज़रिए फिलिस्तीन को मिटाने की कोशिश के सभी अरब और इस्लामिक देशों के लिए गंभीर परिणाम होंगे.