Delhi Flood: बीते दिनों दिल्ली एनसीआर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद हर ओर बिगड़े हालात की डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं। ड्रोन से ली गई ये तस्वीरें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की हैं। चाहे वह बस स्टैंड हो यामुना के तटीय क्षेत्र हर जगह बाढ़ की स्थिति है, जो भयावह दृश्य पेश कर रही है। पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि आज मौसम कुछ हद तक साफ दिखाई दिया। गुरुवार सुबह पुराना रेलवे ब्रिज पर यमुना नदी का पानी लेवल 207.48 मीटर दर्ज किया गया है।