Delhi News Today: दिल्ली के अलीपुर (alipur delhi news) मार्केट में एक पेंट फैक्ट्री (delhi factory fire) में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई। बेहद संकरे इलाके में स्थित इस पेंट फैक्ट्री (delhi factory fire news) में हादसे के वक्त मजदूर काम कर रहे थे जो आग (delhi fire) लगने के बाद बाहर नहीं निकल पाए। मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। आग इतनी भयानक थी कि लपटें दूर तक नज़र आ रही थीं। आग लगते ही इलाके (alipur) में अफरा तफरी मच गयी।
