Hindu killed in Bangladesh: बांग्लादेश में फिर हिंदू की मॉब लिंचिंग, भारत में VHP का जोरदार प्रदर्शन

Hindu killed in Bangladesh: पिछले कुछ दिनों से लगातार बांग्लादेश मं हिंदूओं को निशाना बनाया जा रहा है। पहले दीपू चंद्र दास की हत्या की गई और अब अमृत मंडल उर्फ सम्राट की हत्या कर दी गई है। हत्या इतने बर्बर तरीके से की गई है कि, पूरे इलाके में हिंदूओं के अंदर दहसत पैदा हो गई है। इस घटना में भी एक बार फिर बांग्लादेश की पुलिस ने कुछ नहीं किया। हत्या के बाद मौके पर पहुंच। जांच की खानापूर्ति करते हुए नजर आई। वहां हो रहे हत्याओं को लेकर भारत में अब सियासत तेज हो गई है।

Hindu killed in Bangladesh: बांग्लादेश तख्तापलट  के बाद से वहां के हिंदूओं को निशाना बनाया जा रहा है। चुनावी तारीख नजदीक आने के बाद से ये हमले तेज हो गए हैं।