हिंडनबर्ग रिसर्च(Hindenburg report) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. इस कंपनी के निशाने पर कौन होगा. इसका खुलासा हो गया. हालही में ये कंपनी अडानी ग्रुप((Hindenburg on adani group) पर रिपोर्ट लाकर सुर्खियों में आई थी. जिसके बाद आडानी (gautam adani)को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा.