Arvind Pangaria Interview on hindenburg research on Adani: नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगड़िया ने जनसत्ता.कॉम से कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और साख शक के घेरे में है। अमेरिका में शॉर्ट सेलर्स के खिलाफ जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि ये कंपनियां यह भी दावा करती हैं कि उनके पास दशकों का अनुभव है, लेकिन हिंडनबर्ग खुद छह साल पुरानी कंपनी है।