Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश(himachal pradesh news) और उत्तराखंड(uttarakhand news) में लगातार बारिश और भूस्खलन (Landslide) से 66 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई स्थानों पर मकान ढहने से घायलों को बचाने और मलबे से शव निकालने के लिए अभियान जारी है। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू(cm sukhwinder singh sukhu) ने कहा कि अब तक प्रदेश में 13 अगस्त को भारी बारिश(himachal rains) शुरू होने के बाद से 60 लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग(mausam vibhag) ने अगले दो दिनों में हिमाचल प्रदेश में और अगले चार दिनों में उत्तराखंड भारी बारिश(uttarakhand rains) की भविष्यवाणी की है।