हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में रविवार को बड़ा हादसा हुआ जब एक यात्री बस लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई। बस में उस समय करीब 30 यात्री सवार थे। हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई यात्री घायल हैं। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। स्थानीय प्रशासन, SDRF और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और मलबा हटाने का काम तेजी से जारी है।