Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) के लाहौल और स्पीति (lahaul spiti) जिले में स्थित लिंडूर गांव में भूमि धंसने (landslide) से जमीन में दरारें पड़ गई हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल दरारें बढ़ने से खेती के काम में बाधा आ रही है। एक साल पहले भी इसी जिले में भूस्खलन (himachal landslide) के कारण एनएच-505 अवरुद्ध हो गया था। एएनआई से बात करते हुए एक ग्रामीण ने कहा, ‘पिछले साल की तुलना में जमीनों में ज्यादा दरारें देखी गई हैं। लिंडुर गांव में इतनी दरारें पड़ गई हैं. हम बाढ़ सिंचाई नहीं कर सकते. प्रशासन से अनुरोध है कि हमें स्प्रिंकल पाइप उपलब्ध करायें। हम प्रशासन से केवल यही अनुरोध कर सकते हैं कि हमारी लाशों को जलने से बचाया जाए…” | Himachal Pradesh News