Karnataka Hijab Protest: हिजाब प्रदर्शन वाले जिले में 50 फीसदी घटे अल्पसंख्यक छात्र!

Hijab Protest: कर्नाटक (Karnataka) के स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के आदेश से भले ही परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति या लड़कियों के नामांकन पर खास असर नहीं पड़ा है. आंकड़ों के अनुसार, 2022-23 के लिए उडुपी के सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में 186 मुस्लिम छात्रों ने प्रवेश लिया. राज्य में हिजाब बैन के खिलाफ विरोध के केंद्र उडुपी जिले (Udupi) में मुस्लिम छात्रों की संख्या में गिरावट हुई है.