बिस्मिल लालगा गांव में भारी बारिश के कारण भयंकर भूस्खलन हुआ है, जिससे इलाके में भारी तबाही मची है। इस हादसे में दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो माताओं को समय रहते बचा लिया गया। गांव में हालात बेहद गंभीर हैं, पीने के पानी, बिजली और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह ठप हो चुकी हैं। इससे राहत और बचाव कार्यों में भारी मुश्किलें आ रही हैं। प्रभावित परिवारों से संपर्क करना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने मिलकर टूटी-फूटी सड़कों की अस्थायी मरम्मत की है ताकि कम से कम राहत पहुंचाने का रास्ता बन सके, लेकिन यह नाकाफी है। गांव अभी भी बाहरी मदद से पूरी तरह कटा हुआ है।