Heatwave Alert: तल्ख गर्मी (heatwave) का असर अभी भी जारी है, लेकिन इस बार सबसे ज़्यादा परेशान हीटवेव (heat wave) ने किया है, आंकड़ें तो यह कहते हैं कि गर्मी (heatwaves) ने पिछले 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक 1 मार्च से 9 जून के बीच ओडिशा (heatwave in odisha) में 27 दिन तक हीटवेव दर्ज की गई। यह देश के किसी भी राज्य में सबसे ज़्यादा थी। राजस्थान (rajasthan heatwave) में 23 दिन हीटवेव दर्ज की गई, जबकि हरियाणा, दिल्ली और यूपी (up heatwave) में कम से कम 20 दिन हीटवेव दर्ज की गई। यहां तक कि जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) में भी छह दिन हीटवेव दर्ज की गई।