25 अप्रैल 2022 से 1 मई 2022 के दौरान बिजली की डिमांड और सप्लाई का सप्लाई का अंतर तेजी से बढ़ा है। 24 अप्रैल को 2.64 गीगा वाट की कमी, अगले ही दिन बढ़कर 6.24 गीगा वाट तक पहुंच गई। जो कि 28 अप्रैल को 10.77 गीगा वॉट की रिकॉर्ड कमी के स्तर को छूते हुए 30 अप्रैल को आखिरी वर्किंग डे पर 8.12 गीगा वॉट थी