Hathras Stampede: कैसे हुआ हाथरस में 121 लोगों की मौत, कौन है Hathras का असली गुनहगार ?

Hathras Bhagdad: ये सवाल हमारे नहीं… वहां के पीड़ितों और चश्मदीदों का है…यूं सत्संग (bhole baba satsang) होना आम है… लेकिन इस तरह की घटना (hathras hadsa) होना आम नहीं है…इस घटना (hathras kand) में 121 लोगों ने अब तक अपनी जान गंवाई लेकिन… कोई भी इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है…सरकार इस पर सफाई तो दे रही लेकिन… ना वहां के पुलिस (up police) प्रशासन पर इसकी कोई

कार्रवाई हुई है…और ना ही बाबा पर एफआईआर दर्ज अभी हुई है… एफआईआर दर्ज सत्संग (hathras satsang) को आयोजन करने वाले पर हुआ है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट इस 121 जिंदगियों के लिए जिम्मेदार कौन है ? | Hathras Stampede

और पढ़ें